भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

"फिर वर्ष नूतन आ गया / हरिवंशराय बच्चन" के अवतरणों में अंतर

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
पंक्ति 15: पंक्ति 15:
 
निश्चित अँधेरा तो हुआ,
 
निश्चित अँधेरा तो हुआ,
 
सुख कम नहीं मुझको हुआ,
 
सुख कम नहीं मुझको हुआ,
द्विविधा मिटी, यह भी नियति की है नहीं कुछ कम दया।
+
दुविधा मिटी, यह भी नियति की है नहीं कुछ कम दया।
 
फिर वर्ष नूतन आ गया!
 
फिर वर्ष नूतन आ गया!
  

04:27, 2 अक्टूबर 2009 का अवतरण

फिर वर्ष नूतन आ गया!

सूने तमोमय पंथ पर,
अभ्यस्त मैं अब तक विचर,
नव वर्ष में मैं खोज करने को चलूँ क्यों पथ नया।
फिर वर्ष नूतन आ गया!

निश्चित अँधेरा तो हुआ,
सुख कम नहीं मुझको हुआ,
दुविधा मिटी, यह भी नियति की है नहीं कुछ कम दया।
फिर वर्ष नूतन आ गया!

दो-चार किरणें प्यार कीं,
मिलती रहें संसार की,
जिनके उजाले में लिखूँ मैं जिंदगी का मर्सिया।
फिर वर्ष नूतन आ गया!