भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

"जागना अपराध / माखनलाल चतुर्वेदी" के अवतरणों में अंतर

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
 
(इसी सदस्य द्वारा किया गया बीच का एक अवतरण नहीं दर्शाया गया)
पंक्ति 2: पंक्ति 2:
 
{{KKRachna
 
{{KKRachna
 
|रचनाकार=माखनलाल चतुर्वेदी  
 
|रचनाकार=माखनलाल चतुर्वेदी  
|संग्रह=  
+
|संग्रह=हिम तरंगिनी / माखनलाल चतुर्वेदी
 
}}
 
}}
 +
{{KKCatKavita}}
 
<poem>
 
<poem>
 
जागना अपराध!
 
जागना अपराध!
इस विजन बन गोद में सखि,
+
इस विजन-वन गोद में सखि,
 
मुक्ति-बन्धन-मोद में सखि,
 
मुक्ति-बन्धन-मोद में सखि,
 
विष-प्रहार-प्रमोद में सखि,
 
विष-प्रहार-प्रमोद में सखि,
पंक्ति 19: पंक्ति 20:
 
कस्र्ण धन-सी,
 
कस्र्ण धन-सी,
 
तरल घन -सी
 
तरल घन -सी
सिसकियों के सधन बन-सी,
+
सिसकियों के सघन वन-सी,
 
श्याम-सी,
 
श्याम-सी,
 
ताजे, कटे-से,
 
ताजे, कटे-से,
पंक्ति 26: पंक्ति 27:
 
पुस्र्ष या पशु
 
पुस्र्ष या पशु
 
आय चाहे जाय,
 
आय चाहे जाय,
खोलती सी जाय,
+
खोलती सी शाप,
 
कसकर बाँधती वरदान-
 
कसकर बाँधती वरदान-
 
पाप में-
 
पाप में-

11:57, 6 अक्टूबर 2009 के समय का अवतरण

जागना अपराध!
इस विजन-वन गोद में सखि,
मुक्ति-बन्धन-मोद में सखि,
विष-प्रहार-प्रमोद में सखि,

मृदुल भावों
स्नेह दावों
अश्रु के अगणित अभावों का शिकारी-
आ गया विध व्याध;
जागना अपराध!
बंक वाली, भौंह काली,
मौत, यह अमरत्व ढाली,
कस्र्ण धन-सी,
तरल घन -सी
सिसकियों के सघन वन-सी,
श्याम-सी,
ताजे, कटे-से,
खेत-सी असहाय,
कौन पूछे?
पुस्र्ष या पशु
आय चाहे जाय,
खोलती सी शाप,
कसकर बाँधती वरदान-
पाप में-
कुछ आप खोती
आप में-
कुछ मान।
ध्यान में, घुन में,
हिये में, घाव में,
शर में,
आँख मूँदें,
ले रही विष को-
अमृत के भाव!
अचल पलक,
अचंचला पुतली
युगों के बीच,
दबी-सी,
उन तरल बूँदों से
कलेजा सींच,
खूब अपने से
लपेट-लपेट
परम अभाव,
चाव से बोली,
प्रलय की साध-
जागना अपराध!