भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

"एक छवि / धर्मवीर भारती" के अवतरणों में अंतर

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
(नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=धर्मवीर भारती }} <poem>छिन में धूप छाँह छिन ओझल, पल पल…)
 
(कोई अंतर नहीं)

07:44, 27 अक्टूबर 2009 के समय का अवतरण

छिन में धूप
छाँह छिन ओझल,
पल पल चंचल-
गोरी दुबली, बेला उजली, जैसे बदली क्वार की

सुबुक हठीली
हरी पर्त में
हल्की नीली
आग लपेटे - एक कचनार कली

दखिन पवन में
झोंके लेती डार की
लहर-बदन में

जिसने आ कर
कर दी है
छवि और उजागर
मेरे छोटे फूलबसे घर, धूपधुली छत, छाँहलिपी दीवार की!