भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

"आह्लाद / सियाराम शरण गुप्त" के अवतरणों में अंतर

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
(नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=सियाराम शरण गुप्त |संग्रह= }} {{KKCatKavita‎}}<poem>आज पड़ती ह…)
 
(कोई अंतर नहीं)

08:33, 29 अक्टूबर 2009 के समय का अवतरण

आज पड़ती है जहाँ मेरी दृष्टि
पाती वहीं नूतन रहस्य सृष्टि
मेरे कान,
सुनते हैं जो कुछ समस्त वह स्वगीय गान।
मेरे प्राण
जो कुछ है चारो ओर, -
जिसका न ओर छोर-
हो गये उसी में हैं विलीयमान।
मेरा आज,
आज चिरकाल में रहा विराज।
मेरे अरे ओ अनंत,
मुझको बता दे, कहाँ अंतर्हित तेरा अंत।