भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

"पात्रता / अजित कुमार" के अवतरणों में अंतर

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
 
(एक अन्य सदस्य द्वारा किया गया बीच का एक अवतरण नहीं दर्शाया गया)
पंक्ति 4: पंक्ति 4:
 
|संग्रह=ये फूल नहीं / अजित कुमार
 
|संग्रह=ये फूल नहीं / अजित कुमार
 
}}
 
}}
 +
{{KKCatKavita}}
 
<Poem>
 
<Poem>
 
 
क्या मैं तुमसे कहूँ कि  
 
क्या मैं तुमसे कहूँ कि  
 
इन हाथों को देखो ?
 
इन हाथों को देखो ?
छि:। इनमें तो रक्त लगा है
+
छि:। इनमें तो रक्त लगा है
 
अनेक भ्रूण-हत्याओं का ।
 
अनेक भ्रूण-हत्याओं का ।
 
कितना ही धोऊँ उसे, वह जैसे का तैसा है ।
 
कितना ही धोऊँ उसे, वह जैसे का तैसा है ।

21:13, 1 नवम्बर 2009 के समय का अवतरण

क्या मैं तुमसे कहूँ कि
इन हाथों को देखो ?
छि:। इनमें तो रक्त लगा है
अनेक भ्रूण-हत्याओं का ।
कितना ही धोऊँ उसे, वह जैसे का तैसा है ।

नहीं, प्यार नहीं,
मुझसे घृणा करों ।
शायद उसीकी प्रतिक्रिया में,
अपने प्रति मेरी वितृष्णा
कुछ कम हो ।

सभी तो माँगते हैं अपना हक़-
कुरसी, वेतन, चपरासी
(शर्त मगर यह कि उसकी वर्दी हो लक़दक़)
हाय । कोई नहीं पाता ।

हक़ एक ऐसी चीज़ है,
जिसके मिलने में,
कुछ-न-कुछ कमी
रह ही जाती है—
मोटर, विदेश-यात्राएँ, प्रेमिकाएँ, सभापतित्व ।

मैंने कोई यत्न नहीं किया ।
परदे के पार एक हलकी-सी चीख़…
बस ।

प्राप्त हो गया
वह सब,
जिसका मैं पात्र था—

निर्वासन । निर्वासन ।
पूर्ण, अविभाज्य ।
उस पर
नितान्त मेरा
एकान्त मेरा
अधिकार
हुआ ।