भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

"कामना / सियाराम शरण गुप्त" के अवतरणों में अंतर

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
(नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=सियाराम शरण गुप्त |संग्रह= }} {{KKCatKavita‎}}<poem>हाय! तुम्ह…)
 
(कोई अंतर नहीं)

12:09, 2 नवम्बर 2009 के समय का अवतरण

हाय! तुम्हारे क्रीड़ा-स्थल इस
मानस में हे हृदयाधार,
विपुल वासनाओं के पत्थर
फेंक रहे हम बारंबार।

उलटी हमें हानि ही होती,
यद्यपि इस अपनी कृति से
किंतु इसी में लगे हुए हैं
यथाशक्ति हम सभी प्रकार।

जो जल स्वच्छ और निर्मल था
पंकिल होता जाता है,
घटता ही जाता है प्रति पल
उसका वह गाम्भीर्य अपार।

छिपा हुआ है पद्मासन जो
यहीं तुम्हारे लिये कहीं,
उसके उपर चोट न आवे
यही विनय है करुणागार।