भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

"गूढाशय / सियाराम शरण गुप्त" के अवतरणों में अंतर

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
(नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=सियाराम शरण गुप्त |संग्रह= }} {{KKCatKavita‎}}<poem>स्वर्ण सु…)
 
(कोई अंतर नहीं)

19:28, 2 नवम्बर 2009 के समय का अवतरण

स्वर्ण सुमन दे कर न मुझे जब
तुमनें उसको फेंक दिया;
हो कर क्रुद्ध हृदय अपना तब
मैंने तुमसे हटा लिया।

सोचा-मैं उपवन में जा कर
सुमन इन्हें दिखलाऊं ला कर।
मैने सारी शक्ति लगा कर
कण्टक वेष्टन पार किया।

स्वर्ण सुमन दे कर न मुझे जब
तुमने उसको फेंक दिया।
उपवन भर के श्रेष्ठ सुमन सब,
जा कर तोड़ लिये सहसा जब।

समझ तुम्हारा गूढाशय तब,
हुआ विशेष कृतज्ञ हिया।
स्वर्ण सुमन देकर न मुझे जब
तुमनें उसको फेंक दिया।