भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

"दिक्काल से परे / अनूप सेठी" के अवतरणों में अंतर

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
 
पंक्ति 3: पंक्ति 3:
 
|रचनाकार=अनूप सेठी
 
|रचनाकार=अनूप सेठी
 
}}
 
}}
 +
{{KKCatKavita}}
 
<Poem>
 
<Poem>
 
'''1.'''
 
'''1.'''

22:35, 4 नवम्बर 2009 के समय का अवतरण

1.

टोकरियाँ खाली पड़ी हैं
उड़ गए सारे मुर्गे
शहर भर की रसोइयों को खाली कर गए
पंख फड़फड़ाते हुए दो दो फुट की छलाँगें लगाई होंगी
दहशत छोड़ गए शहरियों के वास्ते

उसी वक्त जब शहर में मुर्गा फरार काँड हुआ
मैरीन ड्राइव के आखिरी पत्थर की नोक पर खड़े
पंजों के बल एक अधेड़ ने अरब की खाड़ी में छलाँग लगाई
लेटा रहा पीठ के बल खाड़ी की छाती पर
नॉर्थ ब्लॉक सकते में आ गया
व्हाइट हाउस हरकत में आने लगा
मर्डोक को अनासक्ति की दडदखड़ लग गई
वैज्ञानिकों की बोलती बंद
ज्योतिषी सिर खुजाने लगे

अलमस्त अधेड़ जाकर सो रहा पंखे के नीचे
खुली हवा में रस्सी पर फहराती रही सफेद चङ्ढी

सुबह सुबह तैयार होकर निकला बाकयदा
लोकल में टनटनाने लगा मंजीरे

गलाफाड़ भजनों के बीच
सबने पढ़ीं अखबारें


2.


नींद की गोलियाँ खाकर जब सो गया शहर
कसाईबाड़े की मरगिल्ली बकरियाँ बूढ़ी गैय्यां
बीमार बैल घूरे के सूअर सब उठ खड़े हुए

मुड्धैस्ड्डियाँ धड़ से जुदा थीं
चीर कर उधेड़ कर खालें जूता कंपनियों का
मुनाफा कमाने ले जाई जा चुकी थीं

जोड़ी मुंड्डियाँ धड़ों से जानवरों ने
अपने बेगाने की परवाह किए बगैर

चल पड़ा माँस मज्जा हड्डियों का खड़खड़ाता जुलूस
ग्लोगल विलेज पर ताँडव करता
गलकटी कुकड़ियाँ कुदकने लगीं जुलूस के आगे
जल बिन फुदकती मछलियों ने बना दिए पुल
महाद्वीपों के ऊपर

जहाँ-जहाँ टपका लहू समुद्र बना जमा हुआ
धरती के कूबड़ में माँस के लोथड़े थे
हड्डियों से चिने गए पर्वत शिखर
मरी हुई साँस ठुँस गई आकाश में

शहरियों ने जब इस तरह खाई सारी कायनात
उदर में शूल उठे, मरोड़ पड़े, अतिसार लगे

फिर बनाई गईं खाई गईं दवाएँ
नींद की गोलियाँ अनगिनत}

 
3.

अरब की खाड़ी में थूथन छिपाए
आँखें मूँदे पड़ा रहता है राजभवन
खारा गँदा पानी
थूथन को रह रह कर चाटता है

कूबड़ पर इमारतें इमारतों में अंधेरे
अंधेरे में लोग लोगों को एसिडिटी

कूबड़ के नीचे जर्द आँखें
आँखों में रेत रेत में ईश्वर के मरे हुए जर्रे

अरब की खाड़ी है पसरी हुई ठेकेदारनी
छपाके मार मार धोती है
जर्रों भरी मुँदी हुई आँखें।

                               (1994)