भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

"गुफ़्तगू / अली सरदार जाफ़री" के अवतरणों में अंतर

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
(नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=अली सरदार जाफ़री }} <poem> गुफ़्तगू ===== गुफ़्तगू बन्...)
 
 
(एक अन्य सदस्य द्वारा किया गया बीच का एक अवतरण नहीं दर्शाया गया)
पंक्ति 3: पंक्ति 3:
 
|रचनाकार=अली सरदार जाफ़री
 
|रचनाकार=अली सरदार जाफ़री
 
}}
 
}}
 +
{{KKCatNazm}}
 
<poem>
 
<poem>
 
गुफ़्तगू
 
=====
 
 
 
गुफ़्तगू बन्द न हो
 
गुफ़्तगू बन्द न हो
 
बात से बात चले
 
बात से बात चले

00:03, 6 नवम्बर 2009 के समय का अवतरण

गुफ़्तगू बन्द न हो
बात से बात चले
सुब्‌ह तक शामे-मुलाक़ात चले
हम पे हँसती हुई ये तारों भरी रात चले

हाँ जो अलफ़ाज़ के हाथों में हैं संगे-दुश्नाम
तंज़ छलकाये तो छलकाया करे ज़हर के जाम
तीखी नज़रें हों तुर्श अबरुए-ख़मदार<ref>तिरछी भवें</ref> रहें
बन पडे़ जैसे भी दिल सीनों में बेदार रहें
बेबसी हर्फ़ को ज़ंजीर-ब-पा<ref>पैर में ज़ंजीर बाँधना</ref>कर न सके
कोई क़ातिल हो मगर क़त्ले-नवा कर न सके

सुब्‌ह तक ढल के कोई हर्फ़े-वफ़ा आएगा
इश्क़ आयेगा बसद लग़ज़िशे-पा <ref>पैरों का कम्पन</ref> आएगा
नज़रें झुक जाएँगी, दिल धड़केंगे, लब काँपेंगे
ख़ामुशी बोसः ए-लब बनके महक जाएगी
सिर्फ़ ग़ुंचों के चटकने की सदा आएगी

और फिर हर्फ़ो-नवा की न ज़रूरत होगी
चश्मो-अबरू के इशारों में महब्बत होगी
नफ़रत उठ जायेगी, मेहमान मुरव्वत होगी

हाथ में हाथ लिये सारा जहाँ साथ लिये
तोहफ़ःए-दर्द लिए प्यार की सौग़ात लिये
रहगुज़ारों से अदावत के गुज़र जाएँगे
ख़ूँ के दरयाओं से हम पार उतर जाएँगे

गुफ़्तगू बन्द न हो
बात से बात चले
सुब्‌ह तक शामे-मुलाक़ात चले
हम पे हँसती हुई ये तारों भरी रात चले

शब्दार्थ
<references/>