भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

"आदमी और जानवर / त्रिलोचन" के अवतरणों में अंतर

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
(नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=त्रिलोचन }}<poem>गायों को ठिकाने पहुँचा कर चरवाहा; उ…)
 
(कोई अंतर नहीं)

09:08, 6 नवम्बर 2009 के समय का अवतरण

गायों को ठिकाने पहुँचा कर
चरवाहा; उनकी देखरेख में लगा
नीम की सुखाई पत्तियों के धुँए से
मसे, मक्खियों और डाँसों से
उन्हें कुछ चैन दिया
सास्ना सहलाते हुए प्यार किया
प्यार की भाषा समझती हैं
गाएँ भी
जो कुछ उन्हें प्यार से खिलाते हैं
खाती हैं।
फिर इन गायों को दुहता है
दुहने वाला और बछडों के लिये भी
छोड़ता है
आदमी और जानवर एक दूसरे के हैं
एक दूसरे के लिये।

17.09.2002