भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

"नाम क्या है-क्या कहते हैं / त्रिलोचन" के अवतरणों में अंतर

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
(नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=त्रिलोचन }}<poem>कहाँ है उत्तर जिसे शासन चलाने वाले …)
 
(कोई अंतर नहीं)

09:26, 6 नवम्बर 2009 के समय का अवतरण

कहाँ है उत्तर
जिसे शासन चलाने वाले
अपने अनगिन सहकारियों को
खोज लेने को
डाँट कर लगाते हैं
रात दिन

संध्या को लोग
मुँह लटकाए एक दूसरे की ओर
नित्य ताकते हैं
लाचार

लोगों को परेशानी है
विनोद में, चिंता में, कुछ करते धरते
जन पूछ ही पड़ते हैं:
आखिर इसे उत्तरप्रदेश कहा जाता है
जो हमें मिला है, उत्तर देना होगा,
अपनी जिम्मेदारी है, अन्यथा
विपक्ष परिहास की उमंग में
इसे नया नाम देगा-
प्रश्नप्रदेश।

21.09.2009