भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

"उस रात / अवतार एनगिल" के अवतरणों में अंतर

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
छो (उस रात / अवतार एन गिल यह लेख का नाम बदल कर उस रात / अवतार एनगिल कर दिया गया हैं (अनुप्रेषित))
 
पंक्ति 4: पंक्ति 4:
 
|एक और दिन / अवतार एनगिल
 
|एक और दिन / अवतार एनगिल
 
}}
 
}}
 +
{{KKCatKavita}}
 
<poem>
 
<poem>
 
उस दिन  जब सावन की बौछरें  
 
उस दिन  जब सावन की बौछरें  

22:11, 6 नवम्बर 2009 के समय का अवतरण

उस दिन जब सावन की बौछरें
ढीठ बन बरसीं
उन नंगी पहाड़ियों के पीछे छिपा
भादों भी
किसी पत्थर पर
अपनी कटार को धार दे रहा था

माँ ने कहा--
अब तो “हमसाये1
माँ-पिओ जाए” भी
आँखें फेरने लगे हैं
पिता ने काबुली रुमाल में बँधे अनार
माँ को सौंपें
और फैसला सुनाया—
“आज रात ही
छोड़ना पैसी पिशौर”2

उस रात
जब द्वार पर ताला जड़कर
माँ ने हमारे घर की चाबियाँ
फरीदा आपा को सौंपी
हम आपा के परिवार संग
ढक्की3 उतरने लगे
नीचे पहुँचकर
मास्टर असगर अली
और पिता जी
दो पर्छाईयों की तरह
एक दूसरे के गले मिले
“ठण्ड” वरत जासी,” मास्साब ने कहा
(शांति हो जाएगी) ।
"असीं वापस आसींयें!” पिता जी बोले
(हम लौटेंगे)।
क्षण भर के लिए तूफान में घिरा
एक पत्ता दूसरे के पास रुका

मास्साब से अलग होकर
पिता जी ने मुझे कंधे पर बिठाया
माँ का कंधा छुआ
और काफिले के पीछे हो लिए

हमारे बायें
खड़-खड़ करते पीपल की टहनी से
लटकाती हुई पींघ4
धीरे-धीरे हिल रही थी
‘ठण्डियां छाँवाँ वाले’ वाले बाग में
गर्म हवाएं बह रही थीं
हिन्दुस्तान अमृतसार जा रहा था
पाकिस्तान लाहौर आ रहा था
और सावन की बौछरें
भादों की बिजुरियों के गले लग
धीमा-धीमा रुदन कर रही थीं
________________________
1. पड़ोसी—जो भाई-बहनों जैसे होते हैं।
2. आज रात ही पेशावर छोड़कर जाना होगा
3. चढ़ाई
4. झूला