भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

"वो सुख तो कभी था ही नहीं / श्रद्धा जैन" के अवतरणों में अंतर

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
(नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार= श्रद्धा जैन }} {{KKCatKavita}} <poem> जिसकी तलाश मुझे भटकाती र…)
 
 
पंक्ति 15: पंक्ति 15:
 
लड़खड़ाते क़दमों को देख लोग मुस्कराते  
 
लड़खड़ाते क़दमों को देख लोग मुस्कराते  
 
कोई कहता शराबी तो कई पागल बुलाते  
 
कोई कहता शराबी तो कई पागल बुलाते  
पर कोई न होता जो मुझे सम्हल पाता  
+
पर कोई न होता, जो मुझे संभाल पाता  
 
गिरे देखकर अपना हाथ बढ़ाता  
 
गिरे देखकर अपना हाथ बढ़ाता  
 
जिसकी तलाश में खुद को गिराती रही  
 
जिसकी तलाश में खुद को गिराती रही  

17:46, 13 नवम्बर 2009 के समय का अवतरण

जिसकी तलाश मुझे भटकाती रही,
चाह में खुद को जलाती रही
वो सुख तो कभी था ही नहीं

बेसबब उन पथरीली राहों पर चलकर
खुद को ज़ख़्मी बनाती रही,
कभी गिरती कभी सम्हल जाती
सम्हल कर चलती तो कभी लड़खड़ाती
लड़खड़ाते क़दमों को देख लोग मुस्कराते
कोई कहता शराबी तो कई पागल बुलाते
पर कोई न होता, जो मुझे संभाल पाता
गिरे देखकर अपना हाथ बढ़ाता
जिसकी तलाश में खुद को गिराती रही
वो सुख तो कभी था ही नहीं

अधूरे एहसास के साथ मैं चलती रही,
मिलन की आस लिए कल-कल बहती रही
कभी किसी झील, तो कभी नहर से मिली ,
कभी झरने में मिलकर, संग-संग गिरी
मिला न वो, जो मुझमे मिलकर मुझे संवारे
मेरे रूप का श्रृंगार कर इसे और निखारे
जिसके लिए अपने वज़ूद को मिटाती रही
वो सुख तो कभी था ही नहीं