भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
"बनमुर्गी / त्रिलोचन" के अवतरणों में अंतर
Kavita Kosh से
Rajeevnhpc102 (चर्चा | योगदान) (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=त्रिलोचन }}<poem>क्वक क्वक क्वक क्वक क्वक क्वक दादी …) |
(कोई अंतर नहीं)
|
11:01, 15 नवम्बर 2009 के समय का अवतरण
क्वक क्वक क्वक
क्वक क्वक क्वक
दादी बाहर निकलीं
दादी को अनकुस लगा
डाँट कर उन्होंने कहा
यह क्या करता है तू टेढई
टेढ्ई नें दादी से कहा,
क्वक क्या होता है
चिडिया क्यों दोहराती है
जो वह कहती है
वही तो मैं कहता हूँ
कौन सी है चिडिया यह
उखमज है तू टेढई
तिरती तलैय्या में
चारा ढूंढ रही है अपना
हम लोग बनमुर्गी आपस में कहते हैं।
23.11.2002