भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

"शब्द एक पवित्र / जया जादवानी" के अवतरणों में अंतर

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
(नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार= जया जादवानी |संग्रह=उठाता है कोई एक मुट्ठी ऐश्व…)
 
(कोई अंतर नहीं)

20:43, 23 नवम्बर 2009 के समय का अवतरण

वह शब्द एक पवित्र शब्द था
आत्मा की हथेली पर अनायास उगा
हथेली चकित उसे देखती
कितनी कीं छिपाने की कोशिशें
कितना बरजा कि
काली हवाएँ
नहीं छोड़तीं किसी को
न रात का अन्धकार
दोपहर की तरह चढ़ा ऐसा
आत्मा पर बुखार-सा
समूचे कालचक्र को बेधता
आ गया ऊपर
और देखो कैसे बैठा
समय के मुहाने पर
काली आँधियों से बेख़बर।