"सारी दुनियाँ सूरज सोच सके / लाल्टू" के अवतरणों में अंतर
Rajeevnhpc102 (चर्चा | योगदान) (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=लाल्टू |संग्रह= }}<poem>हर रोज जब सूरज उगता है मैं खि…) |
(कोई अंतर नहीं)
|
16:40, 25 नवम्बर 2009 के समय का अवतरण
हर रोज जब सूरज उगता है
मैं खिड़की से मजदूरों को देखता हूँ
जो सड़क पार मकान बना रहे हैं
सूरज मेरी खिड़की पर सुबह सुबह नहीं आता
कल्पना करता हूँ कितना बढ़िया है सूरज
रात के अभिसार से थकी पृथ्वी को
आकाश हर रोज एक नया शिशु देता है
नंगी पृथ्वी
अँगड़ाई लेती
शरीर फैलाती है
उसकी शर्म रखने
अलसुबह उग आते
पेड़ पौधे, घास पात
पूरब जंघाएँ
प्रसव से लाल हो जाती हैं
ऐसा मैं सोचता हूँ
सूरज कल्पना कर
कभी कभी
मैंने मजदूरों की ओर से सोचने की कोशिश की है
मेरे जागने तक
टट्टी पानी कर चुके होते हैं
अपने काम में लग चुके होते हैं
एक एक कप चाय के सहारे
मैंने चाहा
वे सूरज को कोसें
शिकवा करें
क्यों वह रोज उग आता इतनी जल्दी
बार बार थक गया हूँ
अगर वे कभी सूरज सोच सकें
सूरज नहीं दुनिया सोचेंगे
षड़यंत्र करेंगे
सारी दुनिया सूरज सोच सके।