भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
"वार्ता:ज़िन्दगी का नमक / निर्मला गर्ग" के अवतरणों में अंतर
Kavita Kosh से
Harish joshi (चर्चा | योगदान) (नया पृष्ठ: *याद करेगी धरती / निर्मला गर्ग {{KKGlobal}} {{KKRachna ।रचनाकार=हरीशचन्द्र पाण…) |
(कोई अंतर नहीं)
|
16:47, 27 नवम्बर 2009 का अवतरण
{{KKRachna ।रचनाकार=हरीशचन्द्र पाण्डे }}
जब कहीं कुछ नहीं होता
एक शान्त नीली झील में
सुस्ताती हैं सारी हलचलें
वक्त बस झिरता है
धीमे झरने सा
धरती खोलती है
पुराना अल्बम
जगह जगह आंसुओं
और खून के धब्बे हैं उस पर
अनगिनत वारदातें घोड़ों की टापें
धूल और बवंडर के बीच
याद करती है धरती
वे तारीखें साफ किया है जिन्होंने
उसकी देह पर का कीचड़
धोया है मुंह बहते पसीने से
याद करेगी धरती कई चीजें अभी और
और कई चेहरे