भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
"पल भर को / नरेन्द्र शर्मा" के अवतरणों में अंतर
Kavita Kosh से
(नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=नरेन्द्र शर्मा |संग्रह=मिट्टी और फूल / नरेन्द्र …) |
|||
पंक्ति 5: | पंक्ति 5: | ||
}} | }} | ||
{{KKCatKavita}} | {{KKCatKavita}} | ||
− | |||
<poem> | <poem> | ||
यदि कहीं तुम्हारे अलकजाल में छिप सकता मैं पल भर को, | यदि कहीं तुम्हारे अलकजाल में छिप सकता मैं पल भर को, |
23:35, 30 नवम्बर 2009 के समय का अवतरण
यदि कहीं तुम्हारे अलकजाल में छिप सकता मैं पल भर को,
हलकी कस्तूरी की सुगंध!--लेता उसाँस जो पल भर को,
देता बिसार सब दोष-रोष मैं अपने और परायों के,
मैं नयन मूँद अलकानगरी के स्वप्न देखता पलभर को!
मेरे मानस-पट खोल सहज, पग धर विभावरी स्वप्नसात,
आती उन अधगीली अलकों के मेघलोक से सद्यस्नात!
ओ मेरी मोह-महामाया! ओ श्यामल अलकों की छाया!
तुम चित्र-लिखित-सी ऐसी हो, हो जैसे तारोंभरी रात?
वह खुली सुकोमल अलक! और वह मेरे शिथिल पलक पागल!
प्रेयसि! पल में कर्पूर-सदृश ज्योतित होता सुरभित काजल!
क्या उस संज्ञाहत अंधकार में होगा अमृत प्रकाश नहीं?
तुम आओ, बैठो केश खोल, अलकें फैला, मैं हूँ निश्चल!