भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

"सूरज के साथ हम / शांति सुमन" के अवतरणों में अंतर

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
(नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=शांति सुमन |संग्रह= }} <poem> खिसकने लगा अब किनारा छू…)
 
(कोई अंतर नहीं)

20:07, 8 दिसम्बर 2009 के समय का अवतरण


खिसकने लगा अब किनारा
छूटने लगा है जहाज ।

अभी-अभी जो जैसे थे
धीरे से अनहुए हुए ।
बादल की नदी लांघकर
सूरज के साथ हम बहे ।

हिलता हाथों का सहारा
महंगा मूंगे का ताज ।

मुस्कानों का एक अदद मौसम
सामने पलासों-सा दहका ।
बीच दुपहरिया में जैसे
धूपों से सिंकता मन महका ।

पिछली यादों में दुबारा
उधड़े कमीजों के काज ।

यह कैसा विदा का सन्नाटा
कोसों तक सूना मन कांपा ।
उंगलियों फंसा छोटा सा कागज
हवा ने उदासी को छापा ।

कितना अमीर जी हमारा
सपनों पर है जिसको नाज ।

(२९ सितम्बर, १९८० को रचित)