भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

"अजब टीस है उस मुलाक़ात की / परमानन्द शर्मा 'शरर'" के अवतरणों में अंतर

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
 
पंक्ति 6: पंक्ति 6:
 
{{KKCatGhazal}}
 
{{KKCatGhazal}}
 
<poem>
 
<poem>
 
 
 
 
अजब टीस है उस मुलाक़ात की
 
अजब टीस है उस मुलाक़ात की
 
न बैठे, न उठ्ठे , न कुछ बात की
 
न बैठे, न उठ्ठे , न कुछ बात की

20:38, 10 दिसम्बर 2009 के समय का अवतरण

अजब टीस है उस मुलाक़ात की
न बैठे, न उठ्ठे , न कुछ बात की

बज़ाहिर न होंठों से कुछ भी कहा
नज़र ने नज़र से मगर बात की

नया चाँद देखा था जिस रात को
है ताज़ा अभी याद उस रात की

वो जो दरम्याँ मेरे उनके हुई
बनी बात क्या-क्या न उस बात की

किसी ने भी उनसे न पूछा, कहा
कहानी बना ली मेरी बात की

हक़ीक़त को मैंने हक़ीक़त कहा
ये ख़ामी रही अपनी औक़ात की

वो अपना ही क़िसा सुनाते रहे
तवज्जोह न की कुछ मेरी बात की

न तूलानी -ए -शब पे आँसू बहा
‘शरर’ सुबह होती है हर रात की