भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

"पीली लहठियों वाले हाथ / शांति सुमन" के अवतरणों में अंतर

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
(नया पृष्ठ: {{KKRachna |रचनाकार=शांति सुमन |संग्रह= }} {{KKCatKavita}} <poem> पीली लहठियों वाले हाथ …)
 
(कोई अंतर नहीं)

06:12, 12 दिसम्बर 2009 के समय का अवतरण


पीली लहठियों वाले हाथ
रात दिन सपने बुनते हैं

आँखों की लाल लकीरों में
काजल की हल्की डोरों में
नाचती मयूरी की पाँखोंवाली
चादर के कोरों में

हल्दी के दाग वाले हाथ
पल-छिन अपने बनते हैं

चौके की रुनझुन बहुत भली
आँचल में छपी लाल मछली
गहुँआ हँसियों की झीलों में
कलियाँ जूही की बहुत खिली

टिफिन सजाने वाले हाथ
मगन हो कितने सुनते हैं

आँगन भर गाती जो बिछिया
देहरी पर जलती बनी दिया
अगवानी में प्रार्थना बनी
वर्षा में भीगी ज्यों नदिया

स्वागतम लिखने वाले हाथ
सहज ही इतने रमते हैं

(५ जनवरी, १९९७)