भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

"पलाश / कुँअर रवीन्द्र" के अवतरणों में अंतर

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
(नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=कुँअर रवीन्द्र }} {{KKCatKavita‎}} <poem> देखा है तुमने जलती ह…)
 
(कोई अंतर नहीं)

01:41, 17 दिसम्बर 2009 के समय का अवतरण

देखा है तुमने
जलती हुई धरती पर
हरित लबादा ओढ़े
गर्मियों में लू के थपेड़े खाते
पलाश का जंगल
जैसे दुर्दिनों में भी
रच रहा हो सपनें
देखा है तुमने

बड़े घनघोर जंगल जब
नंगे खड़े कोसते रहते हैं
आसमान को
तब मुस्कुराता हुआ
पलाश ही पहुँचाता है धरती को ठंडक

मगर आदमी
पलाश नहीं है आदमी
वह दुर्दिनों में
हो जाता है जंगल
ढूँढ़ता रहता है छाँव का एक टुकड़ा
माथे पर रखे हाथ
या ताकता रहता है आसमान

तब कहीं एक आदमी
हाँ कहीं एक
हो जाता है पलाश
जो ताकता नहीं आसमान
ढँढ़ता नहीं छाँव का टुकड़ा
केवल हो जाता है पलाश
दुर्दिनों में भी
चतुर्दिक तोड़ता हुआ सन्नाटा
और शांति फैलता हुआ
दुश्चिन्ताओं से मुक्त
पलाश की तरह
जिसने बचा रखा है
जंगल और उसका नंगापन