भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

"आदमी सड़क का / आज मेरे यार की शादी है" के अवतरणों में अंतर

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
(आज मेरे यार की शादी है)
(कोई अंतर नहीं)

12:25, 20 दिसम्बर 2009 का अवतरण

अमीर से होती है, गरीब से होती है
दूर से होती है, करीब से होती है
मगर जहां भी होती है, अ मेरे दोस्त, शादियां तो नसीब से होती हैं

आज मेरे यार की शादी है -२
यार की शादी है, मेरे दिलदार की शादी है
आज मेरे यार की शादी है -२
लगता है जैसे सारे संसार की शादी है
आज मेरे यार की शादी है -२

वक़्त है खूबसूरत, बड़ा सुभ लगन मुहूरत
देखो क्या खूब सजी है, दुल्हे की भोली सूरत -२
ख़ुशी से झूमे है मन, आहा.. , मिला सजनी को साजन आहा..
कैसे संजोग मिले हैं, ओहो.. ,डोली से बांध गया दामन - 2
हो ओ ओ...
एक मासूम कलि से मेरे गुलजार की शादी है
आज मेरे यार की शादी है -२

ओ सुन मरे दिल जानी, तेरी भी ये जवानी
सुरु अब होने लगी है, नयी तेरी जिंदगानी -२
ख़ुशी से क्यों इतराए, आहा , आज तू हम नचाये, आहा..
वक़्त वो आने वाला, ओहो.. , दुल्हनिया तुझे नचाये -२
हो ओ ओ ओ ...
किसी के सपनो के सोला सिंगार की शादी है
आज मेरे यार की शादी है -२

सारे फूल तोड़ लाऊ, तेरे सेहरे को सजाऊ
फूल राहों में बिछाऊगा मै प्यार के - २
उहू आहू आहू.. उहू आहू आहू -२
आज लूँगा मै बलाए, दूंगा दिल से दुआएं
डाल गले में ये बाहें यार के -२
हो ओ ओ ओ ...
एक चमन से देखो आज बहार की शादी है

आज मेरे यार की शादी है -२
यार की शादी है, मेरे दिलदार की शादी है
आज मेरे यार की शादी है -२
लगता है जैसे सारे संसार की शादी है
आज मेरे यार की शादी है - ४