भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

"खतरा अस्तित्व का / रमा द्विवेदी" के अवतरणों में अंतर

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
छो (खतरा अस्तित्व का /रमा द्विवेदी का नाम बदलकर खतरा अस्तित्व का / रमा द्विवेदी कर दिया गया है)
(कोई अंतर नहीं)

21:19, 26 दिसम्बर 2009 का अवतरण

किसी को हद से
ज्यादा मत चाहो,
पूरा अस्तित्व ही
खतरे में पड़ जाता हॆ ।

खोकर अपनी पहचान ,
आदमी न जी पाता है ,
न मर पाता है ।
पूरा अस्तित्व ही
खतरे में पड़ जाता है॥

किसी से प्रेम इतना न करो
कि वो विवशता का रूप ले ले,
क्योंकि विवशता को ढोने में ,
जीवन व्यर्थ चला जाता है ।
पूरा अस्तित्व ही
खतरे में पड़ जाता है॥

प्रेम जीवन के लिये है अनिवार्य,
किन्तु वह जीवन का लक्ष्य नहीं,
प्रेम में तपने-मिटने के सिवा ,
कुछ हाथ नही आता है?
पूरा अस्तित्व ही
खतरे में पड़ जाता है॥

जिन्दगी सिर्फ़ प्रेम से चल सकती नहीं,
जिन्दगी एक ही बिन्दु पर रुक सकती नहीं,
किन्तु प्रेम की अनुभूति से -
जीवन संभल-संवर जाता है।
पूरा अस्तित्व ही
खतरे में पड़ जाता है॥

१९८७ में रचित