"चांद की सैर का ख्वाब / रमा द्विवेदी" के अवतरणों में अंतर
Ramadwivedi (चर्चा | योगदान) |
छो (चांद की सैर का ख्वाब /रमा द्विवेदी का नाम बदलकर चांद की सैर का ख्वाब / रमा द्विवेदी कर दिया गया है) |
(कोई अंतर नहीं)
|
21:51, 26 दिसम्बर 2009 का अवतरण
चाँद पर रहने का इन्तज़ाम करने लगे हैं लोग
इक्कीसवीं सदी में मानव चाँद पर-
सैर-सपाटे के लिए जायेगा,
सारे काम यंत्र करेंगे,
मानो मानव यंत्रमय हो जायेगा।
न संगिनी की खटपट,
न रोटी कमाने का चक्कर,
चक्कर लगाते-लगाते वह,
आज की राजनीति का अधिवेशन,
मंगल पर जा करेगा,
चुनावी रणनीति वहीं पर तै करेगा।
वहाँ पर बैठे-बैठे वह,
सब कुछ हजम कर जायेगा,
और तो और जनता के
आक्रोश से भी बच जायेगा।
कई क्लोनिंग जीव वहाँ नज़र आयेंगे
इस विचित्र माइक्रो दुनिया में
कोई हिटलर, कोई लादेन
कोई सफेदपोश रावण
जो वहाँ से भी सीता का-
हरण कर ले जायेगा ।
सबसे पहले सफेदपोश जीव ही
वहाँ आवास बनायेगा
चक्कर काटने में हैं वे निपुण
इसलिए चाँद की सैर करवाने का
ख़्वाब जनता को दिखायेंगे
जनता है बावरी
ऐसे नेता को ही जितायेंगे ॥