भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
"जीवन मिला है सबको मुहब्बत के वास्ते / प्राण शर्मा" के अवतरणों में अंतर
Kavita Kosh से
प्रकाश बादल (चर्चा | योगदान) (नया पृष्ठ: <poem>दहशत के वास्ते न ही नफरत के वास्ते जीवन मिला है सबको मुहब्बत के ...) |
छो (जीवन मिला है सबको मुहब्बत के वास्ते/ प्राण शर्मा का नाम बदलकर जीवन मिला है सबको मुहब्बत के वास्ते /) |
(कोई अंतर नहीं)
|
11:29, 29 दिसम्बर 2009 का अवतरण
दहशत के वास्ते न ही नफरत के वास्ते
जीवन मिला है सबको मुहब्बत के वास्ते
इज्ज़त के सामने भला दौलत का क्या वकार
मर जाते हैं हजारों ही इज्ज़त के वास्ते
बैठे--बिठाए घर में ही मिलती नहीं कभी
संघर्ष करना पड़ता है शोहरत के वास्ते
हरयाली हर तरफ ही हो दुनिया में दोस्तो
काम ऐसा कोई कीजिये कुदरत के वास्ते
माना कि "प्राण" इसकी जरूरत सही मगर
क्यों भूलें रिश्तों -नातों को दौलत के वास्ते