भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

"आँखों से आँसू बह आया, तेरी याद आ गयी होगी / हिमांशु पाण्डेय" के अवतरणों में अंतर

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
छो (आँखों से आँसू बह आया, तेरी याद आ गयी होगी /हिमांशु पाण्डेय का नाम बदलकर आँखों से आँसू बह आया, तेरी या)
 
पंक्ति 3: पंक्ति 3:
 
|रचनाकार=हिमांशु पाण्डेय  
 
|रचनाकार=हिमांशु पाण्डेय  
 
}}
 
}}
 +
{{KKCatKavita}}
 +
{{KKCatGeet}}
 
<poem>  
 
<poem>  
 
 
आँखों से आँसू बह आया, तेरी याद आ गयी होगी ।
 
आँखों से आँसू बह आया, तेरी याद आ गयी होगी ।
  

11:34, 29 दिसम्बर 2009 के समय का अवतरण

 
आँखों से आँसू बह आया, तेरी याद आ गयी होगी ।

घबराना मत यह आँसू ही कल मोती बन कर आयेंगे
विरह ताप में यह आँसू ही मन को शीतल कर जायेंगे,
शायद यह आँसू ही पथ हों महामिलन के महारास का -
इस चिंतन से सच कह दूँ ,पलकों पर बाढ़ आ गयी होगी,
तेरी याद आ गयी होगी ।


इस आँसू में ही ईश्वर बन प्रेम बहा करता है
इस आँसू में ही प्रियतम का क्षेम रहा करता है,
जब उर में प्रिय छवि बसती, इन आँखों से आँसू बहते है -
नीर बहें प्रिय हेतु कहें भीतर यह बात आ गयी होगी ,
तेरी याद आ गयी होगी ।