भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

"एक इक जिस की अदा हम को भी हरजाई लगे / शीन काफ़ निज़ाम" के अवतरणों में अंतर

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
(नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=शीन काफ़ निज़ाम |संग्रह=सायों के साए में / शीन का…)
(कोई अंतर नहीं)

20:48, 4 जनवरी 2010 का अवतरण

एक इक जिस की अदा हम को भी हरजाई लगे
लेकिन उस को चाहते रहने में दानाई लगे

ख़ाक सी उड़ती हुई आँखों में चेहरा ज़र्द है
शहर का हर शख़्स अब उस का ही सौदाई लगे

इन दरो दीवार को जैसे कभी देखा न था
अजनबी क्यूँ इतनी अपने घर की अंगनाई लगे

जिस तरह चटखे बदन रह-रह के कोई नाज़ से
वैसे ही आँसू मुझे यादों की अंगड़ाई लगे

हर गली कूचे में चर्चा अब हमारे क़ुर्ब का
नाम लगता है उसे और मुझ को रुसवाई लगे

फिर हुई पत्ते की खड़कन फिर कहीं पंछी उड़ा
याद कोई फिर मिरे दरवाज़े तक आई लगे

बस सराबों की समाहत के सिवा कुछ भी नहीं
दूर से जिन आँखों में झीलों सी गहराई लगे