भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
"मैंने तो ऐसा कोई मंज़र कभी देखा न था / शीन काफ़ निज़ाम" के अवतरणों में अंतर
Kavita Kosh से
(नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=शीन काफ़ निज़ाम |संग्रह=सायों के साए में / शीन का…) |
(कोई अंतर नहीं)
|
21:07, 8 जनवरी 2010 के समय का अवतरण
मैंने तो ऐसा कोई मंज़र कभी देखा न था
दिन ढला जाता था और साया कोई लम्बा न था
फिर तो उस के सामने जैसे कोई रस्ता न था
जीतने वाला कभी यूँ हौसला हारा न था
लोग तो कहते थे लेकिन मैं भी तो अँधा न था
मैंने ख़ुद देखा है मेरे धड़ प' भी चेहरा न था
रोकना चाहा था मैंने वो भी रुक जाता मगर
एक झोंका था हवा का वो ठहर सकता न था
कितने ही कच्चे घड़े लहरों को याद आने लगे
साहिलों के होंठों पर ऐसा कभी नोहा न था
गोद में माँओं की बच्चे रात भर रोते रहे
पास पूतोंवालियों के क्या कोई क़िस्सा न था