भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
"समुन्दर: छह / शीन काफ़ निज़ाम" के अवतरणों में अंतर
Kavita Kosh से
(नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=शीन काफ़ निज़ाम |संग्रह=सायों के साए में / शीन का…) |
(कोई अंतर नहीं)
|
19:35, 10 जनवरी 2010 के समय का अवतरण
किसलिए
इतने ख़फ़ा हो
क्यूँ नहीं आवाज़ देते
गर्दिशों के गोल में
तन्हाईयों के तंग होते
दायरे दर दायरे
फैलते
चारों तरफ़
तामीर करते
एक ही जैसे
हिसार हिज्र
तुम जो चाहो तो
किनारों से लिपट कर
फूट सकते हो
सर फोड़ सकते हो
चट्टानों से
तुम को तो चट्टानों से हमदम मिले हैं
तुम वहां समझोगे मेरे अल्मिये को
तुम नहीं समझोगे मेरे अल्मिये को
समुन्दर
कौन समझेगा
ज़ब्त की ज़ंजीर हो या
वो सलसिल सब्र की
मुख्तलिफ़ कब
जब है वस्फ़े मुश्तरिक ही बाँधता है
क्यूँ नहीं आवाज़ फिर देते
मुझे
तुम
जिस तरह आवाज़ देता जा रहा हूँ
मैं
हरिक मू-ए-बदन से