भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

"गुड़िया / शीन काफ़ निज़ाम" के अवतरणों में अंतर

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
(नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=शीन काफ़ निज़ाम |संग्रह=सायों के साए में / शीन का…)
 
(कोई अंतर नहीं)

20:10, 10 जनवरी 2010 के समय का अवतरण

वो लड़की अब ख़ुदा जाने कहाँ है
वो लड़की
जिस ने अपनी
नन्हीं गुड़िया हाथ में देकर
कहा था मुझ से
लो कुछ देर तुम इस को संभालो
मैं ज़रा बाज़ार जा कर
दूध मक्खन और केले ले के आती हूँ
तुम्हारे वास्ते भी कुछ न कुछ
मैं लेती आऊँगी

मुझे मालूम है
तुम को सफ़र पर दूर जाना है
मुझे मालूम है
सर में तुम्हारे दर्द होता है
मुझे मालूम है
तन्हाई में तुम डरने लगते हो
मुझे मालूम है सब कुछ तो अब तुम कहने वाले हो
यकीं रक्खो कि मैं बस यूँ गईं और यूँ आईं
मैं अपने सहन में गुड़िया लिए
चुचाप बैठा हूँ
सितारे शब् के दामन में गिरे जाते हैं
उफ़ुक़ पर सुबह की सुर्ख़ी
नुमायाँ होने वाली है
अभी एकाध पल में सारी बस्ती जाग जायेगी