भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
"पुराने मंदिर में शाम / शीन काफ़ निज़ाम" के अवतरणों में अंतर
Kavita Kosh से
(नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=शीन काफ़ निज़ाम |संग्रह=सायों के साए में / शीन का…) |
(कोई अंतर नहीं)
|
21:15, 10 जनवरी 2010 के समय का अवतरण
अब तो वहाँ
निशान है
जहाँ
कभी देवता की मूर्ति रही होगी
शिकस्ता शहतीर में
फंसा
बचा
ज़ंजीर का हल्का
जिस में
शायद कभी घंटी लटकती हो
सहन में राख है
किसी ने अलाव जलाया होगा
रोशनी और गर्मी के लिए
दरकती दहलीज़ पर
रेवड़ से बिछड़ी
भेड़
पुराने सिज्दे चुनती है
पीले पायदानों पर
नकूशे-पा उभरते हैं