भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

"सभी वैसा का वैसा है / शीन काफ़ निज़ाम" के अवतरणों में अंतर

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
(नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=शीन काफ़ निज़ाम |संग्रह=सायों के साए में / शीन का…)
 
(कोई अंतर नहीं)

20:01, 11 जनवरी 2010 के समय का अवतरण

सभी कुछ वैसे का वैसा है
कहीं कुछ भी नहीं बदला
दूर से आवाज़ देतीं
महराबें
ध्वजाएँ
नुकीले और गोल गुम्बद
गटर गूं करते कबूतर
टूटते बिखरते
किले की
मुन्ह्दम बुर्जियों प
उगी जली घास
बरसाती नाले की नाफ़ से निकलती
पगडण्डी पार
कोठार
गाडोलिये
लोहार
घना छित्नार
पेड़ पीपल का
उंघती अलसाई सड़क
मकान की
पहली मंज़िल की
ज़ंग ख़ुर्दा सलाख़ से मुंकसिम
मुन्हमिक ख़्वाब गूं खिड़की
टूटी गिरती शाम की रोशनी में
सैय्याल शरारों की
टेढ़ी मेढ़ी लकीरों को
देखती
चुपचाप
सूरज की पहली किरण
गडमड लकीरों को सुखाती