भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

"खोई हुई चीज़ / मंगलेश डबराल" के अवतरणों में अंतर

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
(नया पृष्ठ: '''खोयी हुई चीज़''' कुछ समय पहिले हमारे पास एक सुन्दर चीज़ थी. कोमल और…)
(कोई अंतर नहीं)

20:53, 28 जनवरी 2010 का अवतरण

खोयी हुई चीज़

कुछ समय पहिले हमारे पास एक सुन्दर चीज़ थी. कोमल और पारदर्शी.
उसी के कारण हमारे भीतर एक अवर्णनीय मिठास रहती थी. हमें
अपना शरीर हवा के कई झोंकों से बना हुआ लगता था. कहीं पानी
बहने की आवाज़ आती थी तो वह हमारे भीतर से आती सुनाई देती थी.
किसी को छूने पर पहली बार छूने जैसा धीमा कंपन महसूस होता.

एक दिन वह हमसे कहीं खो गयी. कहना कठिन है कि यह कैसे हुआ.
इसका पता तब चला जब हमारे भारी और सख़्त हो गये और
स्पर्श की ज़गह सिर्फ़ एक चिपचिपाहट बची रही. अक्सर लगता है
कि वह चीज़ यहीं कहीं है हालाँकि उसकी खोज में हम काफ़ी ख़ाक
छान चुके हैं और अक्सर झल्लाते रहते हैं. खोयी हुई चीज़ों का अपना
एक जीवन है जो मिठास से भरा हुआ है और वे आपस में इतना
घुल-मिल कर रहती हैं कि यह पहचानना लगभग असंभव है कि वह
चीज़ कहा है.

१९९२