भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
"एक कतरा ज़िन्दगी जो रह गई है / रवीन्द्र प्रभात" के अवतरणों में अंतर
Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=रवीन्द्र प्रभात }} {{KKCatGhazal}} <poem> एक कतरा ज़िन्दगी ज…) |
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) छो ("एक कतरा ज़िन्दगी जो रह गई है / रवीन्द्र प्रभात" सुरक्षित कर दिया ([edit=sysop] (indefinite) [move=sysop] (indefinite))) |
(कोई अंतर नहीं)
|
21:24, 5 फ़रवरी 2010 के समय का अवतरण
एक कतरा ज़िन्दगी जो रह गई है,
घोल दे सब गंदगी जो रह गई है।
भीख देगा कौन तुझको, ये बताना-
तुझमें ये आवारगी जो रह गई है?
आँख से आँसू छलक जाते अभी तक,
इश्क में संजीदगी जो रह गई है!
चाँदनी में घूमता है रात-भर वह,
चाँद में दोशीज़गी जो रह गई है!
बेबसी की बात करना छोड़ दे अब,
ख़ुदगर्ज़-सी ये बंदगी जो रह गई है!
सर क़लम कर मेरा, खंजर फेंक दे,
आँख में शर्मिन्दगी जो रह गई है!
फासला 'प्रभात' से है इसलिए, बस,
आपकी नाराज़गी जो रह गई है।