भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

"एक ग़ज़ल हिंदी को समर्पित / रवीन्द्र प्रभात" के अवतरणों में अंतर

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
छो ("एक ग़ज़ल हिंदी को समर्पित / रवीन्द्र प्रभात" सुरक्षित कर दिया ([edit=sysop] (indefinite) [move=sysop] (indefinite)))
 
(कोई अंतर नहीं)

21:30, 5 फ़रवरी 2010 के समय का अवतरण

दो-तिहाई विश्व की ललकार है हिंदी मेरी
माँ की लोरी व पिता का प्यार है हिंदी मेरी।
 
बाँधने को बाँध लेते लोग दरिया अन्य से
पर भँवर का वेग वो विस्तार है हिंदी मेरी।

सुर-तुलसी और मीरा के सगुन में जो रची
कबीरा और बिहारी की फुंकार है हिंदी मेरी।

फ्रेंच,इंग्लिश और जर्मन है भले परवान पर
आमजन की नाव है, पतवार है हिंदी मेरी।

चाँद भी है,चांदनी भी, गोधूली-प्रभात भी
हर तरफ़ बहती हुई जलधार है हिंदी मेरी।