भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
"शंख बजाकर / शांति सुमन" के अवतरणों में अंतर
Kavita Kosh से
Amitprabhakar (चर्चा | योगदान) (नया पृष्ठ: {{KKRachna |रचनाकार=शांति सुमन |संग्रह = एक सूर्य रोटी पर/शांति मुमन }} {{KKCatKavi…) |
(कोई अंतर नहीं)
|
23:52, 26 फ़रवरी 2010 के समय का अवतरण
हिन्दी शब्दों के अर्थ उपलब्ध हैं। शब्द पर डबल क्लिक करें। अन्य शब्दों पर कार्य जारी है।
शंख बजाकर बरसे बादल
खेती लहरी है
अँकुरे रेह-रेह में बीहन
मन में खेत टँके
दुःख कोई नहीं कि
पहले हाँसुली-बाँक बिके
सुनती नहीं हवा कछेर की
सचमुच बहरी है ।
चाह रही सुख को मुट्ठी में
बंद कर गाए
दुःख के साये दूर-दूर से
आकर नहीं डराये
पोखर के जल नहीं बनेगी
आशा दुहरी है ।
खेत बंटाई के देते हैं
नहीं रात भर सोने
सपने में सपने आते हैं
घर-विवाह गौने
पाँव रंगे हैं लाल रंग में
खुशियाँ ठहरी हैं ।