भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

"रुआँसी है चिड़िया माँ / शांति सुमन" के अवतरणों में अंतर

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
(नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=शांति सुमन |संग्रह = सूखती नहीं वह नदी / शांति सुम…)
 
(कोई अंतर नहीं)

08:34, 6 मार्च 2010 के समय का अवतरण

इस तेज़ बारिश में
जब बाँस और करोटन के पत्ते
साथ-साथ भींग रहे हों
मुझे उस चिड़ियाँ की याद आई है
जो कल तक जुटी थी
अपना घोंसला बनाने की जुगाड़ में
अनायास उस लाल रिबन वाली लड़की की तरह
आई वह तेज़ बारिश आज ही
आते ही उसने जिसने उछाल दिया जोर से पत्थर
जाने किसके सिल लगा वह,
बहा किसका लहू
और उसको तो फुरसत ही नहीं हँसने से
इस बारिश ने भी कहाँ देखा
टप-टप चूते घोसले में
भींग रही चिड़िया की बच्ची
अपना पंख फैलाये उसको बचाने की
कोशिश में रूआँसी है चिड़ियाँ माँ ।

४ अगस्त, २००८