भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
"लाग़र इतना हूं कि गर तू बज़्म में जा दे मुझे / ग़ालिब" के अवतरणों में अंतर
Kavita Kosh से
Sandeep Sethi (चर्चा | योगदान) (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार= ग़ालिब |संग्रह= दीवान-ए-ग़ालिब / ग़ालिब }} [[Category:ग़ज…) |
(कोई अंतर नहीं)
|
08:43, 10 मार्च 2010 का अवतरण
लाग़र<ref>दुर्बल</ref> इतना हूं कि, गर तू बज़्म<ref>महफिल</ref> में जा दे मुझे
मेरा ज़िम्मा, देख कर गर कोई बतला दे मुझे
क्या तअ़ज्जुब है कि उस को, देख कर आ जाए रहम
वां तलक कोई किसी हीले से पहुंचा दे मुझे
मुंह न दिखलावे न दिखला, पर ब अंदाज़-ए`इताब<ref>गुस्से के ढंग से</ref>
खोल कर परदा ज़रा, आँखें ही दिखला दे मुझे
यां तलक मेरी गिरफ़्तारी से वह ख़ुश है, कि मैं
ज़ुल्फ़ गर बन जाऊं, तो शाने<ref>कंघी</ref> में उलझा दे मुझे
शब्दार्थ
<references/>