भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

"कभी कभी / मेरे घर आई एक नन्ही परी" के अवतरणों में अंतर

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
छो (मेरे घर आई एक नन्ही परी / कभी कभी का नाम बदलकर कभी कभी / मेरे घर आई एक नन्ही परी कर दिया गया है)
(कोई अंतर नहीं)

03:43, 20 मार्च 2010 का अवतरण

मेरे घर आयी एक नन्ही परी

चान्दनी के हसीन रथ पे सवार


उसके आने से मेरे आंगन मे

खिल उठे फुल गुनगुनायी बहार

देखकर उसको जी नही भरता

चाहे देखू उसे हज़ारो बार


मैने पूंछा उसे कि कौन है तू

हंस के बोली कि मै हू तेरा प्यार

मै तेरे दिल मे थी हमेशा से

घर मे आयी हू आज पहली बार


मेरे घर आयी एक नन्ही परी