भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

"बदल कर रुख़ हवा उस छोर से आए तो अच्छा है" के अवतरणों में अंतर

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
(नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=सतपाल 'ख़याल' |संग्रह= }} Category:ग़ज़ल <poem> बदल कर रुख़…)
 
(कोई अंतर नहीं)

11:12, 3 अप्रैल 2010 के समय का अवतरण

 
बदल कर रुख़ हवा उस छोर से आए तो अच्छा है
मेरी कश्ती भी साहिल तक पहुँच जाए तो अच्छा है

मसाइल और भी मौजूद हैं इसके सिवा लेकिन
मुहव्बत का भी थोड़ा ज़िक्र हो जाए तो अच्छा है

अदालत भी उसी की है, वकालत भी उसी की है
वो पेचीदा दलीलों में न उलझाए तो अच्छा है

जहाँ फूलों की बारिश हो, जहाँ खुशबू के दरिया हों
कोई ऐसे जहाँ की राह बतलाए तो अच्छा है

कभी ऐसा नहीं होगा मुझे मालूम है फिर भी
मेरे हाथों में तेरा हाथ आ जाए तो अच्छा है