भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

"मुझमें ज्योति और जीवन है / श्रीकृष्ण सरल" के अवतरणों में अंतर

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
 
पंक्ति 3: पंक्ति 3:
 
|रचनाकार=श्रीकृष्ण सरल
 
|रचनाकार=श्रीकृष्ण सरल
 
}}
 
}}
 +
[[Category:गीत]]
 +
  
 
मुझमें ज्योति और जीवन है  
 
मुझमें ज्योति और जीवन है  

08:31, 19 अप्रैल 2010 के समय का अवतरण


मुझमें ज्योति और जीवन है

मुझमे यौवन ही यौवन है।

मुझमें ज्योति और जीवन है।


मुझे बुझा कर देखे कोई

बुझने वाला दीप नहीं मैं,

जो तट पर मिल जाया करती

ऐसी सस्ती सीप नहीं मैं।

शब्द-शब्द मेरा मोती है,

गहन अर्थ ही सच्चा धन है।

मुझमें ज्योति और जीवन है।।


स्र्क जाने को चला नहीं मैं

चलते जाना जीवन-क्रम है,

बुझ जाने को जला नहीं मैं

जलते जाना नित्य-नियम है।

मैं पर्याय उजाले का हूँ,

अँधियारे से चिर-अनबन है।

मुझमें ज्योति और जीवन है।।


हलकी बहुत मानसिकता यह

शिकवे या शिकायतें करना,

हलकी बहुत मानसिकता यह

हलकेपन पर कभी उतरना।

आने नहीं दिया मैंने यह,

अपने मन में हलकापन है।

मुझमें ज्योति और जीवन है।।


वर्ष, मास, दिन रहा भुनाता

हर क्षण का उपयोग किया है,

तुम हिसाब कर लो, देखोगे

लिया बहुत कम, अधिक दिया है।

यही गणित मेरे जीवन का,

यही रहा मेरा चिन्तन है।

मुझमें ज्योति और जीवन है।