भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

Changes

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
सुना है, मित्र को लड़की पसंद आ गई है
 
क्योंकि
 
उसके होठ और स्तन
 
और कलर-च्वायस भी - सचमुच अनोखा है।
 
लगातार मिलती रही थी उपलब्धियां
 
पुरस्कार भी
 
लेकिन किसीने भी ठहरकर नहीं दी थी दाद
 
महानगरीय विश्वविद्यालय
 
इतना फैला नेटवर्क
 
इन सपने संजोई आँखों ने
 
बस इतना ही चाहा कि ,
 
हजारों मीलों के फासले पर
 
जीवन अपने तरह का भी न हुआ तो
 
अंगार डालिए ऐसी सूचना तंत्र पर !
84
edits