"शेष कितनी रात ? / महादेवी वर्मा" के अवतरणों में अंतर
पंक्ति 20: | पंक्ति 20: | ||
आज उत्तर हो सभी का ज्वालवाही श्वास तेरा !<br> | आज उत्तर हो सभी का ज्वालवाही श्वास तेरा !<br> | ||
छीजता है इधर तू उस ओर बढ़ता प्रात !<br> | छीजता है इधर तू उस ओर बढ़ता प्रात !<br> | ||
+ | |||
प्रणत लौ की आरती ले,<br> | प्रणत लौ की आरती ले,<br> | ||
धूम-लेखा स्वर्ण-अक्षत नील-कुमकुम वारती ले,<br> | धूम-लेखा स्वर्ण-अक्षत नील-कुमकुम वारती ले,<br> |
20:10, 22 अप्रैल 2010 का अवतरण
पूछता क्यों शेष कितनी रात ?
अमर सम्पुट में ढला तू,
छू नखों की कांति चिर संकेत पर जिन के जला तू,
स्निग्ध सुधि जिन की लिये कज्जल-दिशा में हँस चला तू !
परिधि बन घेरे तुझे वे उँगलियाँ अवदात !
झर गए खद्योग सारे;
तिमिर-वात्याचक्र में सब पिस गये अनमोल तारे,
बुझ गई पवि के हृदय में काँप कर विद्युत-शिखा रे !
साथ तेरा चाहती एकाकिनी बरसात !
व्यंगमय है क्षितिज-घेरा
प्रश्नमय हर क्षण निठुर-सा पूछता परिचय बसेरा,
आज उत्तर हो सभी का ज्वालवाही श्वास तेरा !
छीजता है इधर तू उस ओर बढ़ता प्रात !
प्रणत लौ की आरती ले,
धूम-लेखा स्वर्ण-अक्षत नील-कुमकुम वारती ले,
मूक प्राणों में व्यथा की स्नेह-उज्ज्वल भारती ले,
मिल अरे बढ़, रहे यदि प्रलय झंझावात !
कौन भय की बात ?
पूछता क्यों शेष कितनी रात ?