भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

"पहाड़ लाज से झुक गये थे / लाल्टू" के अवतरणों में अंतर

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
(नया पृष्ठ: इस बार<br /> पहाड़ों से उतरते<br /> तुम्‍हें देखता रहा<br /> <br /> तुम्‍हारी च…)
(कोई अंतर नहीं)

12:16, 25 अप्रैल 2010 का अवतरण

इस बार
पहाड़ों से उतरते
तुम्‍हें देखता रहा

तुम्‍हारी चाही सन्‍तान को
पहाड़ी बादल
मेरे रोओं में बॉंटते रहे

सोचता रहा
कैसी होगी वह दुनिया
जहॉं तुम्‍हारी मेरी
सन्‍तान खिलेगी

उसे हम
पहाड़ तो जरूर देंगे
जब तुम उसे
मेरी बॉंहों में देख
खुश हो जाओ
मैं धीरे से उसे कहूंगा

कैसे उसकी मॉं को
मैंने पहाड़ों पर चूमा था
और
लाज से झुक गये थे पहाड़.