भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

"रंग : छह कविताएँ-3 (पीला) / एकांत श्रीवास्तव" के अवतरणों में अंतर

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
(नया पृष्ठ: इस रंग के बारे में<br /> कोई भी कथन इस वक्‍त<br /> कितना दुस्‍साहसिक काम …)
(कोई अंतर नहीं)

12:40, 26 अप्रैल 2010 का अवतरण

इस रंग के बारे में
कोई भी कथन इस वक्‍त
कितना दुस्‍साहसिक काम है
जब जी रहे हैं इस रंग को
गेंदे के इतने और इतने सारे फूल

जब हॅंस रहे हों
पृथ्‍वी पर अजस्‍ञ फूल
सरसों और सूरजमुखी के
सूर्य भी जब चमक रहा हो
ठीक इसी रंग में
और यही रंग जब गिर रहा हो
सारी दुनिया की देह पर

यह रंग हल्‍दी की उस गॉंठ का है
जो सिल पर लोढ़े के ठीक नीचे
पिसी जाने के इंतजार में है

यह एक बहुत नाजुक रंग है
जिससे रंगी है
लड़कियों की चुन्‍नी और नींद

सुनो! मुझे खुशी है
कि मैं इस रंग से चीजों को जुदा करने की
साजिश में शामिल नहीं हूं.