भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
"जाते-जाते ही मिलेंगे लोग उधर के / विनोद कुमार शुक्ल" के अवतरणों में अंतर
Kavita Kosh से
(नया पृष्ठ: जाते जाते ही मिलेंगे लोग उधर के<br /> जाते जाते जाया जा सकेगा उस पार<br /…) |
(कोई अंतर नहीं)
|
17:04, 27 अप्रैल 2010 का अवतरण
जाते जाते ही मिलेंगे लोग उधर के
जाते जाते जाया जा सकेगा उस पार
जाकर ही वहॉं पहुंचा जा सकेगा
जो बहुत दूर संभव है
पहुंच कर संभव होगा
जाते जाते छूटता रहेगा पीछे
जाते जाते बचा रहेगा आगे
जाते जाते कुछ भी नहीं बचेगा जब
तब सब कुछ पीछे बचा रहेगा
और कुछ भी नहीं में
सब कुछ होना बचा रहेगा.