भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

"गाँव की आँख / एकांत श्रीवास्तव" के अवतरणों में अंतर

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
(नया पृष्ठ: भूखे-प्‍यासे<br /> धूल-मिट्टी में सने<br /> हम फुटपाथी बच्‍चे<br /> हुजूर, म…)
(कोई अंतर नहीं)

13:02, 28 अप्रैल 2010 का अवतरण

भूखे-प्‍यासे
धूल-मिट्टी में सने
हम फुटपाथी बच्‍चे
हुजूर, माई-बाप, सरकार
हाथ जोड़ते हैं आपसे
दस-पॉंच पैसे के लिए
हों तो दे दीजिए
न हों तो एक प्‍यार भरी नजर

हम मॉं की आंख के सूखे हुए आंसू
हम पिता के सपनों के उड़े हुए रंग
हम बहन की राखी के टूटे हुए धागे

कई महीने बीत गये
ट्रेन में लटककर यहॉं आये
बिछुड़े अपने गॉंव से

लेकिन आज भी
जब सड़क के कंधे से टिककर
भूखे-प्‍यासे सो जाते हैं हम
घुटनों को पेट में मोड़े

तब हजारों मील दूर से
हमें देखती है
गॉंव की आंख.