भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
"बज उठे हवा के दफ़ वज्द में कली आई / परवीन शाकिर" के अवतरणों में अंतर
Kavita Kosh से
(नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=परवीन शाकिर |संग्रह=खुली आँखों में सपना / परवीन …) |
(कोई अंतर नहीं)
|
21:06, 29 अप्रैल 2010 का अवतरण
बज उठे हवा के दफ़ वज्द में कली आई
जिंदगी के मेले में रक्स की घड़ी आई
मैं भी कितनी भोली थी एक लुत्फ़-ए-मुबहम पर
रक्सगह में गुरगाबी छोड़कर चली आई
चश्म-ए-दिल के सब आँसू इस हवा में खुल उट्ठे
शाखसार-ए-मिज़गां पर रुत गुलाब की आई
इससे क़ब्ल भी साए कब करीब आये थे
इस नए सफ़र में भी काम धूप ही आई