भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

"उसकी आँखों में बस जाऊँ मैं कोई काजल थोड़ी हूँ / गोविन्द गुलशन" के अवतरणों में अंतर

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
(नया पृष्ठ: '''ग़ज़ल''' उसकी आँखों में बस जाऊँ मैं कोई काजल थोड़ी हूँ उसके शानों …)
(कोई अंतर नहीं)

19:46, 11 मई 2010 का अवतरण

ग़ज़ल

उसकी आँखों में बस जाऊँ मैं कोई काजल थोड़ी हूँ उसके शानों पर लहराऊँ मैं कोई आँचल थोड़ी हूँ

ख़्वाबों से कुछ रंग चुराऊँ,फिर उसकी तस्वीर बनाऊँ तब अपना ये दिल बहलाऊँ मैं कोई पागल थोड़ी हूँ

जिसने तोला कम ही तोला,सोना तो सोना ही ठहरा मैं कैसे पीतल बन जाऊँ मैं कोई पीतल थोड़ी हूँ

उसने जादू की डोरी से मुझको बाँध लिया है कसकर बाँध लिया तो शोर मचाऊँ मैं कोई पायल थोड़ी हूँ

सुख हूँ,मैं फिर आ जाऊँगा जाने से मत रोको मुझको जाऊँ जाकर लौट न पाऊँ मैं कोई इक पल थोड़ी हूँ